रायपुर, 14 जुलाई | शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर में शैक्षणिक पदों पर हुई नियुक्तियों को लेकर सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विश्वविद्यालय में नियम विरुद्ध भर्ती का आरोप लगाते हुए कहा कि “40 वर्ष से अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों को नियुक्त कर नियमों की अनदेखी की गई है।”
चंद्राकर ने बताया कि भर्ती में 46, 54, 42 और 48 साल तक के अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है, जबकि आयुसीमा का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा, “यह खुला भ्रष्टाचार है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। सरकार सदन में इसकी घोषणा करे।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवाब में कहा कि विश्वविद्यालय में 59 शैक्षणिक पदों — जिनमें प्राध्यापक के 10, सह प्राध्यापक के 19 और सहायक प्राध्यापक के 30 पद शामिल हैं — के लिए 5 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। अब तक 10 में से 8 विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने माना कि इस भर्ती को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है और जांच समिति का गठन कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।