Monday, July 14, 2025
बड़ी खबर खाद संकट पर गरमाया सदन, कांग्रेस विधायकों का गर्भगृह...

खाद संकट पर गरमाया सदन, कांग्रेस विधायकों का गर्भगृह में प्रदर्शन, कार्यवाही स्थगित

-


रायपुर, 14 जुलाई।
राज्य में गहराते खाद और बीज संकट को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि “पूरे राज्य में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, वे बेहद दुखी और आक्रोशित हैं।” उन्होंने सदन में स्थगन प्रस्ताव स्वीकार कर तत्काल इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।

इस मुद्दे को समर्थन देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “सरकार खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रही है। किसान बाजार से दोगुने दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। छत्तीसगढ़ का किसान संकट में है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।”

सरकार की ओर से जब इस मुद्दे पर चर्चा की स्वीकृति नहीं दी गई तो कांग्रेस विधायकों ने जमकर विरोध किया। असन्धि के अग्राह के बाद समस्त कांग्रेस विधायक गर्भगृह में पहुँच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। “किसान विरोधी सरकार हाय-हाय” जैसे नारों से सदन गूंज उठा।

हंगामे की स्थिति को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

राज्य में खरीफ सीजन के बीच यह खाद संकट एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। कांग्रेस इसे लेकर सरकार को लगातार घेरने की रणनीति अपना रही है, वहीं सरकार की ओर से फिलहाल कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!