जांजगीर-चांपा में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। औषधि नियंत्रण विभाग की जांच में जिले के 14 मेडिकल स्टोर्स को नोटिस जारी किए गए हैं। जांच में सामने आया कि इन दुकानों से बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली दवाएं बेची जा रही थीं, और दवाओं के रिकॉर्ड में भी गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं।
जांच में सामने आईं प्रमुख गड़बड़ियां:
- बिना वैध प्रिस्क्रिप्शन के नशे की दवाओं की आपूर्ति
- दवाओं की खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड अधूरा
- संदिग्ध खरीदारों को बार-बार दवा बेचना
- स्टॉक बुक और रजिस्टर का अद्यतन न होना
- दस्तावेजों में भारी खामियां और लापरवाही
औषधि निरीक्षण दल ने स्पष्ट किया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
जिला औषधि निरीक्षक का सख्त संदेश:
“नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह जन स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मामला है।”
पूरे जिले में अभियान तेज:
नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी मेडिकल स्टोर में संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं, तो तत्काल सूचना दें।
