Advertisement Carousel

मोबाइल हैक कर की थी 1.42 लाख की ठगी, गरियाबंद पुलिस ने उत्तराखंड से पकड़े दो साइबर ठग



APK फाइल भेजकर करते थे मोबाइल हैक, ऑनलाइन शॉपिंग से उड़ाए रुपये, 2 लैपटॉप और 3 मोबाइल बरामद

गरियाबंद। जिले की साइबर सेल और थाना राजिम व पाण्डुका पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए APK फाइल भेजकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी—अमन कुमार मीणा (20 वर्ष) और अमित कुमार मीणा (18 वर्ष)—उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के निवासी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला द्वारा साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। महिला को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई APK फाइल डाउनलोड करने पर उसका मोबाइल हैक हो गया और साइबर ठगों ने फोन-पे से कुल ₹1,42,239 रुपये निकाल लिए। पीड़िता तत्काल साइबर सेल पहुंची, जहां फाइल को डिलीट कर मोबाइल को सुरक्षित किया गया।

जांच के दौरान पता चला कि ठगों ने उक्त रकम से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से गिफ्ट वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे हैं। सायबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ट्रैक कर उत्तराखंड से गिरफ्तार किया और उनके पास से 2 लैपटॉप और 3 मोबाइल फोन जब्त किए जिनकी कुल कीमत लगभग ₹2.18 लाख आंकी गई है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) BNS और आईटी एक्ट की धारा 66(D) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस की अपील:
गरियाबंद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक या APK फाइल पर क्लिक न करें और न ही कोई संदिग्ध ऐप इंस्टॉल करें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।


error: Content is protected !!