बैकुंठपुर। गौसेवा के लिए समर्पित रोटी रिक्शा बैंक तकनीकी खराबी के चलते दो-तीन दिनों से बंद पड़ा है। छह वर्षों से लगातार बिना रुके, बिना थके शहरभर से रोटियाँ एकत्र कर गौमाताओं को भोजन पहुंचा रही इस अनूठी सेवा को रिक्शा की वायरिंग फेल होने से अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
मामला तब सामने आया जब गौसेवक अनुराग दुबे ने इस परेशानी को सोशल मीडिया पर उठाया। उनकी पोस्ट वायरल होते ही जनभावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शहरवासियों की चिंता और भावनाओं को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ने तत्काल पहल करते हुए अपनी विकास निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा कर दी। यह राशि नया बैटरी चालित रोटी रिक्शा खरीदने हेतु दी जाएगी।
अनुराग दुबे ने कहा, “यह सिर्फ एक रिक्शा नहीं, यह हमारी गौ सेवा की रफ्तार है। नगर पालिका अध्यक्ष के सहयोग से अब उम्मीद है कि सेवा फिर से तेजी से आरंभ होगी।”
शहरवासियों ने इस त्वरित कदम के लिए अध्यक्ष नविता शिवहरे की खुले दिल से सराहना की है।

