Advertisement Carousel

छूरिगढ़ धाम में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब, स्वास्थ्य मंत्री ने कांवर उठाकर की पदयात्रा


विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष और देवरहा सेवा समिति भी यात्रा में रहे शामिल

कोरिया।
सावन के तीसरे सोमवार को जिले के ऐतिहासिक छूरिगढ़ धाम में आस्था का अभूतपूर्व ज्वार देखने को मिला। श्रद्धा और शिवभक्ति से सराबोर इस भव्य कांवर यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जो छूरिपारा स्थित 104 साल पुराने शिवमंदिर से पवित्र जल लेकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने रवाना हुए।

इस विशेष अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वयं कांवर उठाकर श्रद्धालुओं के साथ करीब दो किलोमीटर पैदल चले। शिवभक्ति में लीन मंत्री कभी सिर पर भगवान शिव की प्रतिमा उठाए नजर आए, तो कभी गदा व डमरू के साथ “हर हर महादेव” के जयघोष करते दिखे। उनकी अगुवाई में सैकड़ों कांवरिए उमंग और ऊर्जा के साथ यात्रा करते रहे।

कुल आठ किलोमीटर लंबी यह यात्रा छूरिगढ़ धाम तक जाती है, जहां भोलेनाथ को जल अर्पित कर भक्तजन सावन की पूजा पूर्ण करते हैं। यात्रा के मार्ग पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विशेष इंतजाम किए गए थे।

इस दौरान देवरहा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे और समिति के सैकड़ों सेवक सेवा और व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से लगे रहे। साथ ही स्थानीय विधायक भैयालाल राजवाड़े और भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी भी पूरे समय यात्रा में विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने श्रद्धालुओं में उत्साह और विश्वास और बढ़ा दिया।

छूरिगढ़ धाम में आज की यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि जब धर्म, सेवा और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता एक साथ आती है, तो श्रद्धा का पर्व एक जनोत्सव में बदल जाता है।


error: Content is protected !!