Advertisement Carousel

हरेली तिहार पर गीत वितान कला केंद्र का भव्य आयोजन: लोक संस्कृति, संगीत और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम


भिलाई, 28 जुलाई।
हरेली तिहार और वर्ष मंगल के पावन अवसर पर गीत वितान कला केंद्र, भिलाई द्वारा महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की गरिमा मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा की उपस्थिति से और बढ़ गई।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण से हुई। इसके बाद पारंपरिक हल और खेती के औजारों की विधिवत पूजा कर छत्तीसगढ़ी ग्रामीण संस्कृति की सजीव झलक प्रस्तुत की गई।

डॉ. वर्णिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा,

“प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति है। भिलाई केवल इस्पात नगरी नहीं, बल्कि संस्कृति की भी नगरी है। हरेली हरियाली से खुशियाली और खुशियाली से हरियाली का पर्व है।”

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और बांग्ला लोक संस्कृति का संगम देखने को मिला। इस दौरान पंथी नृत्य के विश्वविख्यात साधक पद्मश्री तेजराम बारले, ढोला-मारू गायिका रजनी रजक तथा रिखी जलशत्री को विशेष सम्मान से नवाजा गया।

वहीं देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय की माताश्री को भी श्रद्धापूर्वक सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग महापौर अलका बाघमार और ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गीत वितान कला केंद्र की समस्त टीम को डॉ. वर्णिका शर्मा एवं अन्य अतिथियों ने शुभकामनाएं दीं।


error: Content is protected !!