Advertisement Carousel

कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने की मांग को लेकर सांसद बृजमोहन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात


रायपुर, 30 जुलाई।

रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास और यातायात सुधार से जुड़ी कई अहम मांगें रखीं। उन्होंने कुम्हारी टोल प्लाजा को तत्काल बंद करने का आग्रह किया।

सांसद अग्रवाल ने बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा की निर्धारित अवधि समाप्त हो चुकी है, इसके बावजूद पिछले 10-12 वर्षों से यह अवैध रूप से संचालित है। इससे आम जनता को जाम और अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसे आम नागरिकों के हित में तत्काल बंद करने की आवश्यकता जताई।

इसके साथ ही सांसद ने रायपुर शहर और आसपास के इलाकों की यातायात समस्याओं को दूर करने हेतु कई प्रस्ताव गडकरी के समक्ष रखे, जिनमें मुख्य रूप से:

  • रिंग रोड नं. 01 (एनएच-53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने का प्रस्ताव।
  • तेलीबांधा से जोरा तक एक नए फ्लाईओवर के शीघ्र निर्माण की मांग।
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से NH-30 जंक्शन तक बने एक्सप्रेसवे को NHAI को सौंपने की सिफारिश।
  • शदानी दरबार व कमल विहार चौक पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण।
  • भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे से जुड़े मुआवजा मामलों का त्वरित निपटारा और भ्रष्टाचार की जांच।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता रायपुर को एक आधुनिक राजधानी के रूप में विकसित करना है। बढ़ती जनसंख्या और ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए यह आवश्यक है कि केंद्र से इन परियोजनाओं को जल्द स्वीकृति मिले।


error: Content is protected !!