कोरबा से दर्दनाक खबर, स्थानीयों में भारी आक्रोश
कोरबा। जिले के कोरकोमा कचोटी शिवनगर गांव में कच्ची महुआ शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
मृतकों की पहचान
घटना में जान गंवाने वालों की पहचान राजमीन बाई और जय सिंह के रूप में हुई है।
वहीं राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई को गंभीर हालत में कोरबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक ही स्रोत से लिया था शराब
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सभी पीड़ितों ने खाना खाने के साथ एक ही स्रोत से कच्ची शराब का सेवन किया था। कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस-आबकारी विभाग मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई गई है, वहीं कच्ची शराब में ज़हर मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
अवैध शराब बिक्री पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती अवैध शराब बिक्री पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अवैध बिक्री पर तुरंत रोक लगे।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
