Advertisement Carousel

सोनहत में विराजे “सोनेश्वर महादेव” – 104 गांवों में मनेगा उत्सव, घर-घर पहुंचेगा प्रसाद



श्रावण मास में शिवभक्ति का महापर्व, सोनहत बना आध्यात्मिक केंद्र

सोनहत।
सोनहत विकासखंड में पहली बार भगवान शिव की विशेष स्थापना “सोनेश्वर महादेव” के रूप में दुर्गा पंडाल परिसर में की गई है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहितों द्वारा विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर जनपद अध्यक्ष आशा देवी, जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा राम राजवाड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सनातन गौरव मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

“सोनेश्वर” – अर्थात सोने के समान तेजस्वी और दिव्य भगवान – यह नाम स्वयं सोनहत की पहचान से जुड़ा हुआ है। सोनहत को सदियों से स्वर्ण भूमि माना जाता रहा है। यहां के 104 गांवों में देवी-देवताओं का वास और आध्यात्मिक चेतना का विलोप न होना, इस क्षेत्र की सांस्कृतिक गरिमा को और भी ऊंचा करता है।

शिवभक्ति का नया केंद्र – सोनहत
श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही सोनहत में शिव उपासना का सिलसिला आरंभ हो गया है। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हाल ही में सनातन गौरव मंच के तत्वावधान में सोनहत से ओंकारेश्वर तीर्थ कैलाशपुर तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जो पहली बार ऐतिहासिक स्तर पर सम्पन्न हुआ। यात्रा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

104 गांवों में जाएगा प्रसाद, शिवरात्रि पर होगा भव्य मेला
सनातन गौरव मंच ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में सोनहत के सभी 104 गांवों के देवालयों में विशेष पूजा की जाएगी, और घर-घर सोनेश्वर महादेव का प्रसाद पहुंचाया जाएगा। मंच ने यह भी कहा कि प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया जाएगा, जिससे सोनहत एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित हो सके।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
आज हुए आयोजन में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष आशा देवी सोनपाकर, जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी सोनपाकर, राजा राम राजवाड़े, श्यामाधार (बच्ची यादव), मनोज साहू, सुरेश राजवाड़े, सोनिया राजवाड़े, आलेशवरी गौतम, हिरमन सिंह, मुकेश चेरवा, दीपक जायसवाल, भीम राजवाड़े, दिलीप राजवाड़े, टिकेश्वर राजवाड़े, राजू साहू, जयप्रकाश राजवाड़े, बलवीर सिंह, रामु राजवाड़े, संतोष राजवाड़े, विवेक साहू, ललन राजवाड़े, अनिल सोनपाकर, अनिल गौतम, रिशु राजवाड़े, पिंटू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नागरिक उपस्थित रहे।



error: Content is protected !!