Advertisement Carousel

सीपत NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, यूनिट-5 में मेंटेनेंस के दौरान टूटा प्लेटफॉर्म



दो मजदूरों की मौत की सूचना, पांच से ज्यादा घायल
घटना के वक्त यूनिट में चल रहा था एनुअल मेंटेनेंस, राहत-बचाव कार्य जारी

बिलासपुर, 06 अगस्त 2025।
जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी (NTPC) थर्मल पॉवर प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के यूनिट नंबर 5 में प्री एयर हिटर (Pre Air Heater) प्लेटफॉर्म मेंटेनेंस के दौरान अचानक टूट गया, जिससे उस पर कार्यरत मजदूर नीचे गिर पड़े। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो मजदूरों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

घटना में पांच से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त यूनिट में एनुअल मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म की तकनीकी खामी या ओवरलोडिंग के चलते यह घटना हुई, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया गया। एनटीपीसी प्रबंधन और सुरक्षा दल भी तत्काल सक्रिय हुए और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है और प्लांट प्रबंधन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


error: Content is protected !!