जशपुरनगर, 15 अगस्त – जिला मुख्यालय जशपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रणजीता स्टेडियम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा। इस अवसर पर 13 प्लाटून ने आकर्षक मार्च-पास्ट किया, जिसका नेतृत्व रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंट ने किया।
मंत्री जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों से भेंटकर उन्हें शॉल व श्रीफल भेंट किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों, बैंड और सामूहिक व्यायाम के साथ शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में विभिन्न विभागों के 152 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें राजस्व विभाग के 10, पुलिस विभाग के 24, स्वास्थ्य विभाग के 10, शिक्षा विभाग के 16 सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
कार्यक्रम में विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, कलेक्टर रोहित व्यास, एएसपी अनिल सोनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डी.आर. राठिया और जयेश सौरभ टोपनो ने किया।
