रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार पर अब फाइनल मुहर लग गई है। कल यानी 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे राज्यपाल के समक्ष तीन नए मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
लगभग तय नाम
राजेश अग्रवाल (अंबिकापुर)
गुरु खुशवंत साहेब (आरंग)
गजेन्द्र यादव (दुर्ग)
मुख्य बातें
तीनों नए चेहरे पहली बार मंत्री पद संभालेंगे।
सामाजिक एवं क्षेत्रीय संतुलन को साधने की कोशिश—सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस विस्तार में किसी पुराने मंत्री का इस्तीफा या बदलाव नहीं किया गया है, केवल नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है।
इस शपथ ग्रहण के साथ ही साय मंत्रिमंडल और मजबूत होगा तथा आगामी राजनीतिक समीकरणों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
