सुकमा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। जिला सुकमा के मेट्टागुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
बरामद सामग्री
- कंट्रीमेड रायफल – 1
- बीजीएल लांचर – 1
- बीजीएल लांचर बैरल – 1
- यूएव्ही नेत्रा टूटा प्रोपेलर – 1
- इलेक्ट्रिक होल्डर वेल्डिंग – 1
- बैंच वाईस – 1
- स्टील पाइप – 2
- लोहे की छड़ – 7
- लोहे की बेस प्लेट (लगभग 2 किग्रा.) – 45
- पोल एंगलर (लगभग 8 किग्रा.) – 47
- आयरन क्लैंप (लगभग 1 किग्रा.) – 480
यह कार्रवाई 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने की। नक्सलियों ने इन सामग्रियों को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से जंगल-पहाड़ी में छुपाकर रखा था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के चलते सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है।
