Advertisement Carousel

फार्महाउस पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 जुआरी गिरफ्तार, 20 लाख की संपत्ति जब्त

बालोद। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में पुलिस ने फार्महाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी में 16 जुआरी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने मौके से 8 लाख 01 हजार 200 रुपये नगद, ताश की गड्डी और 3 लग्जरी कारें जब्त की हैं।

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार शेंडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डंगनिया ग्रीन्स स्थित कोया फार्महाउस नंबर-10 में ताश पत्ती से जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को दबोच लिया।

जब्त वाहनों में मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट और रेनॉल्ट क्विड शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। नगद और वाहनों को मिलाकर पुलिस ने 20 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग, रायपुर, धमतरी और सारंगढ़ जिले के लोग शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!