Advertisement Carousel

दक्षिण कोरिया के KITA से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुलाकात, निवेश और तकनीकी सहयोग पर चर्चा

रायपुर/सियोल, 28 अगस्त।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सियोल में दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से मुलाकात की। 77 हजार से अधिक सदस्य कंपनियों वाला यह संगठन एशिया का अग्रणी व्यापारिक मंच है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, राज्य के प्राकृतिक संसाधन और कुशल मानव संसाधन की ताकत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया और छत्तीसगढ़ के बीच संबंध केवल व्यापारिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भी हैं। इस संवाद से प्रदेश में निवेश, तकनीकी हस्तांतरण और स्किलिंग के नए अवसर खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार निवेशकों को सुगम वातावरण, त्वरित स्वीकृतियाँ और बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और हजारों रोजगार सृजित होंगे।

KITA प्रतिनिधियों ने भी छत्तीसगढ़ की निवेश-अनुकूल नीतियों में रुचि दिखाते हुए कहा कि कोरियाई कंपनियाँ राज्य में निवेश के लिए उत्साहित हैं और आने वाले समय में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साझेदारी से छत्तीसगढ़ का युवा वर्ग स्किलिंग और तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए वैश्विक स्तर पर मजबूत होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगी।


error: Content is protected !!