Advertisement Carousel

जेसीआई रायपुर कैपिटल का सिल्वर जुबली समारोह, पूर्व अध्यक्षों व सदस्यों का सम्मान

रायपुर। समाज सेवा और युवा नेतृत्व विकास की दिशा में कार्यरत जेसीआई रायपुर कैपिटल ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर गौरवशाली सिल्वर जुबली मनाई। मंगलवार शाम शांति नगर स्थित विमतारा में आयोजित भव्य समारोह में संस्था की 25 वर्षों की यात्रा को याद किया गया। इस अवसर पर सभी पूर्व अध्यक्षों और सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहे। उन्होंने बताया कि उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत भी जेसीआई से हुई थी और वे संस्था के संस्थापक सदस्य रहे हैं। मुख्य वक्ता के रूप में फाउंडर पीपीपी जे.एफ.आर. राजेश अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि जे.एफ.एस. अमिताभ दुबे शामिल हुए।

संस्था के अध्यक्ष जेसी सिद्धार्थ मुकीम ने कहा कि “सिल्वर जुबली हमारे लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों लेकर आई है। आने वाले वर्षों में संस्था और बड़े स्तर पर समाज सेवा और नेतृत्व विकास के लिए कार्य करेगी।”

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, अनुभव साझा करने के सत्र और स्मृति चिन्ह वितरण हुए। इस अवसर पर चैप्टर कॉर्डिनेटर जेसी एडवोकेट संदीप तौरानी, चैप्टर इंचार्ज जेसी सीनेटर श्रीकांत पारख और आई.पी.पी. जेसी नरेंद्र सिन्हा मौजूद रहे।

पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में संस्था स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा उन्नयन, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संतुलन जैसे क्षेत्रों में और बड़े स्तर पर कार्य करेगी।


error: Content is protected !!