रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार का यह कहना कि “आदिवासी हिन्दू नहीं हैं” बेहद आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
रवि भगत ने कटाक्ष किया कि लगता है उमंग सिंघार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता से प्रेरित हैं, जो समय-समय पर सनातन संस्कृति पर टिप्पणी करते रहते थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को अपनी अंतरात्मा में झांककर देखना चाहिए कि आखिर भारत की सनातन संस्कृति पर इस प्रकार की टिप्पणी क्यों की जा रही है।
भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि “कांग्रेस में इस तरह की बातों से किसी का कद नहीं बढ़ेगा, बल्कि समाज में जरूर गिर जाएगा।”
