जगदलपुर।
नक्सलियों ने एक बार फिर अपने नुकसान का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया है। CPI (माओवादी) की केंद्रीय कमिटी ने पर्चा जारी कर संगठन की स्थापना के 21 साल पूरे होने पर 21 से 27 सितंबर तक वार्षिकोत्सव मनाने का ऐलान किया है।
पर्चे में नक्सलियों ने बीते महीनों में हुए बड़े नुकसान का भी खुलासा किया। नक्सलियों ने स्वीकार किया कि 1972 में चारू मजूमदार की मौत के बाद 53 सालों में पहली बार कोई महासचिव एनकाउंटर में मारा गया है।
दरअसल, 21 मई 2025 को अबूझमाड़ इलाके में फोर्स ने नक्सल महासचिव बसवराजु को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
इसी के साथ नक्सलियों ने यह भी माना कि हालिया अभियानों में उनके
3 सेंट्रल कमिटी सदस्य,
17 स्टेट कमिटी सदस्य,
और कुल 366 नक्सली मारे गए हैं।
नक्सलियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि फिलीपींस में भी कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल कमिटी सदस्य मारे गए हैं।
