जांजगीर-चांपा।
बलौदा ब्लॉक के लेवई गांव के शासकीय स्कूल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पदस्थ शिक्षिका हीराबाई पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुंचीं। बताया जा रहा है कि दोपहर में मिड-डे मील के दौरान बच्चों के साथ खाना खाते-खाते वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद टेबल पर पैर पसारकर सो गईं। यह दृश्य देखकर बच्चे डर गए और स्कूल छोड़कर घर भाग खड़े हुए।
ग्रामीणों और पालकों के मुताबिक शिक्षिका का इस तरह नशे की हालत में स्कूल पहुंचना आदत बन गया था। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी आश्विन कुमार भारद्वाज ने शिक्षिका हीराबाई पोर्ते को निलंबित कर दिया।
सिर्फ शिक्षिका ही नहीं, बल्कि मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई की गई है। बलौदा विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी बलौदा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि आगे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
