Advertisement Carousel

ऑनलाइन सट्टा में नंबर-1, महिला अपराध टॉप-10 में; NCRB रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की स्थिति चिंताजनक

Business concept.


रायपुर। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताज़ा रिपोर्ट ने छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था और सामाजिक परिदृश्य का गंभीर चित्र सामने रखा है। रिपोर्ट बताती है कि राज्य कई श्रेणियों में देशभर में शीर्ष स्थानों पर पहुंच गया है, जबकि कुछ क्षेत्रों में सुधार भी दर्ज हुआ है।


ऑनलाइन सट्टा में देशभर में पहला स्थान
छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामलों में पूरे देश में पहले नंबर पर है। साइबर अपराध की श्रेणी में सबसे तेज़ी से बढ़ोतरी यहीं दर्ज की गई है। 2023 में 473 मामले साइबर क्राइम और फ्रॉड से जुड़े सामने आए।


दुष्कर्म और भ्रूण हत्या में 8वां स्थान
महिला अपराधों के मामलों में छत्तीसगढ़ की स्थिति भी चिंताजनक है। दुष्कर्म और भ्रूण हत्या में राज्य का देश में आठवां स्थान है। NCRB रिपोर्ट के अनुसार, महिला अपराध की समग्र श्रेणी में छत्तीसगढ़ टॉप-10 राज्यों में शामिल है।


भ्रष्टाचार का कोई केस दर्ज नहीं
दिलचस्प पहलू यह है कि NCRB रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ से भ्रष्टाचार का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। यह आंकड़ा राज्य की छवि सुधारने वाला माना जा रहा है।


एसटी-एससी पर अत्याचार में कमी, लेकिन पर्यावरण अपराध बढ़े


रिपोर्ट बताती है कि अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति पर अत्याचार के मामलों में गिरावट आई है। लेकिन पर्यावरण से जुड़े अपराधों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।


बुजुर्ग सुरक्षित नहीं, 73 हमलों में मौत
राज्य में बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं। NCRB रिपोर्ट के अनुसार, 73 बुजुर्गों पर जानलेवा हमले हुए और इन घटनाओं में उनकी मौत हो गई।


नक्सली मुठभेड़ और चाकूबाजी के मामले बढ़े
नक्सली घटनाओं में छत्तीसगढ़ लगातार सुर्खियों में रहा है। रिपोर्ट में मुठभेड़ों की संख्या बढ़ने की पुष्टि हुई है। वहीं शहरी क्षेत्रों में चाकूबाजी और बच्चों के खिलाफ अपराध भी बढ़ते पाए गए हैं।


सड़क हादसों में 12वां स्थान
ट्रैफिक व्यवस्था के लिहाज से भी स्थिति ठीक नहीं है। सड़क दुर्घटनाओं में छत्तीसगढ़ का स्थान देश में 12वां है।

error: Content is protected !!