दो महिला सहित अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा गया, पहले भी हो चुकी है शिकायत
रायपुर, 8 अक्टूबर। थाना मुजगहन पुलिस और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी मार्केटिंग कंपनी चलाकर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों ने Ril India Marketing Pvt. Ltd. और Weiconic Pvt. Ltd. के नाम से बोरियाकला स्थित एक कमर्शियल भवन में दफ्तर खोल रखा था।
पुलिस के अनुसार, कंपनी न तो पंजीकृत थी और न ही उसके पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज थे। आरोपी कंपनी के माध्यम से दैनिक उपयोग के कपड़े और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने पर 10 प्रतिशत कमीशन, मासिक वेतन, आवास और भोजन की सुविधा देने का झांसा देकर लोगों से मेंबरशिप के नाम पर रुपये वसूलते थे।
पीड़िता जागेश्वरी यादव और उसकी सहेली शिखा साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपियों ने दोनों से कुल 99 हजार रुपये वसूले, लेकिन वादे के अनुसार किसी प्रकार का वेतन या सुविधा नहीं दी गई।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों — गुरुचरण साहू, पुनीत कुमार प्रजापति, निर्मला ठाकुर उर्फ निर्मला सामंत और शिवानी ठाकुर उर्फ शिवानी बोहरा — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने ठगी की बात कबूल की।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 219/25 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। यही नहीं, इसी कंपनी के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में भी पूर्व में अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी :
गुरुचरण साहू (24 वर्ष), निवासी मुंगेली
पुनीत कुमार प्रजापति (25 वर्ष), निवासी भरतपुर, राजस्थान
निर्मला ठाकुर उर्फ निर्मला सामंत (25 वर्ष), निवासी चंपावत, उत्तराखंड
शिवानी ठाकुर उर्फ शिवानी बोहरा (23 वर्ष), निवासी चंपावत, उत्तराखंड
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी कंपनी में निवेश या सदस्यता लेने से पहले उसकी वैधता और पंजीयन की जांच अवश्य करें।