चंद्रपुर (सक्ति) में खेल मैदान और स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
रायपुर/सक्ति। बच्चों के अधिकारों और सुविधाओं में लापरवाही पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने सोमवार को जिला सक्ति के चंद्रपुर स्थित स्थानीय खेल मैदान और आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों स्थानों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। खेल मैदान में जलभराव, गंदगी, असामाजिक गतिविधियां और भारी वाहनों की पार्किंग जैसी समस्याएं सामने आईं। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पेयजल का अभाव, गंदे शौचालय, स्टाफ की कमी और बेड तथा प्रसूति कक्ष की खराब स्थिति जैसे हालात देखे गए।
डॉ. शर्मा ने तत्काल संबंधित विभागों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की निगरानी के लिए आयोग द्वारा ऐसे निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे।