दुर्ग। धनतेरस के दिन पुलिस वर्दी पर दाग लगाने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मियों पर दुर्ग के एक कारोबारी ने चोरी का आरोप लगाया है। कारोबारी का कहना है कि चेकिंग के बहाने पुलिसकर्मियों ने कार की तलाशी ली और दो लाख रुपये गायब हो गए।
मामला सामने आने के बाद दुर्ग और रायपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, दुर्ग के कारोबारी मयंक गोस्वामी धमतरी में अपनी बाइक शोरूम की शाखा से धनतेरस के दिन घर लौट रहे थे। इसी दौरान रायपुर क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिसकर्मी उनका पीछा करते हुए दुर्ग स्थित घर तक पहुंचे और चेकिंग के बहाने कार की तलाशी लेने लगे। इसके बाद कारोबारी ने पाया कि कार में रखे करीब ₹2 लाख नकद गायब हैं।
कारोबारी ने तत्काल इसकी शिकायत दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल को लिखित में दी। शिकायत में रायपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रशांत शुक्ला सहित पांच पुलिसकर्मियों के नाम का उल्लेख किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग एसपी ने पूरी रिपोर्ट रायपुर एसपी को भेजी, जिसके बाद रायपुर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक प्रशांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी कारोबारी के घर के बाहर और कार के पास चेकिंग करते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
वर्तमान में मामले की आगे विवेचना जारी है। रायपुर पुलिस अन्य आरोपित कर्मियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
