जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, तीन युवकों ने एक पहाड़ी कोरवा युवती को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपियों ने युवती की हत्या की नीयत से उसके सिर पर पत्थर से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल युवती किसी तरह लहूलुहान हालत में घर पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी डर के चलते खुद ही युवती को ओमनी वाहन में अस्पताल लेकर पहुंचे।
सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जांच तेज कर दी है।
