गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि “आईजी हो या आईपीएस, कोई भी कानून के दायरे से बाहर नहीं है।” मुख्यमंत्री ने यह बयान आईजी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़े सवाल के जवाब में दिया।
मुख्यमंत्री गुरुवार को मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के मातृ शोक के 13वीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
