नारायणपुर।
नारायणपुर जिले के दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गांव में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में भोजन करने के बाद फूड प्वाइजनिंग की दर्दनाक घटना सामने आई है। जहरीला खाना खाने से अब तक 5 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि कई ग्रामीण बीमार बताए जा रहे हैं।
तेरहवीं का खाना खाने के बाद हफ्तेभर में 5 मौतें
मृतकों में 2 महीने की बच्ची और 2 महिलाएं भी शामिल है। अबूझमाड़ में 25 ग्रामीणों का इलाज जारी हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गांव में एक बच्चे की तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे। भोजन करने के कुछ घंटे बाद ही ग्रामीणों को उल्टी-दस्त और बेचैनी की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते कई लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।
सूचना मिलते ही नारायणपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल अबूझमाड़ रवाना हुई। क्षेत्र दुर्गम होने के कारण भैरमगढ़ से भी मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है। एक गंभीर रूप से बीमार ग्रामीण को भैरमगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज किया जा रहा है।
कलेक्टर ने की पुष्टि — मामले की जांच शुरू
नारायणपुर कलेक्टर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्राथमिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई ग्रामीणों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने खाने के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अबूझमाड़ जैसे कठिन भौगोलिक क्षेत्र में इस तरह की घटना ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। मेडिकल टीमें लगातार राहत और उपचार कार्य में जुटी हुई हैं।
