Advertisement Carousel

नवा रायपुर में तैयारियों का लिया जायजा, कहा– हर व्यवस्था उत्कृष्टता की मिसाल बने

मोदी का प्रवास प्रदेश के लिए गौरव का अवसर : मुख्यमंत्री साय

रायपुर, 24 अक्टूबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को नवा रायपुर में कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेश के लिए गौरव का अवसर है। सभी तैयारियाँ गरिमामय और त्रुटिरहित हों, ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आत्मगौरव और प्रगति की झलक हर स्थल पर दिखे।


मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सत्य साईं हॉस्पिटल पहुँचकर सभागार, मंच और आमंत्रित अतिथियों की बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय-सीमा में पूरी हों।


साय ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय जनजातीय समाज की वीरता, बलिदान और अस्मिता का अमर प्रतीक बनेगा। संग्रहालय की प्रदर्शनी दीर्घाओं, मल्टीमीडिया गैलरी और स्मृति कक्ष को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए गए।


इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्योत्सव स्थल का दौरा किया और मंच, प्रदर्शनी दीर्घा, पार्किंग क्षेत्र व आमजन की सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों और आत्मविश्वास का उत्सव है, इसलिए यह आयोजन उत्कृष्टता की नई मिसाल बने।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा, स्वच्छता और आमजन की सुविधा से जुड़े सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए और सभी कार्य समय पर पूरे हों।


निरीक्षण के दौरान वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विकास शील, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, सचिव राहुल भगत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!