महासमुंद के चर्चित बालाजी होटल पर आखिरकार प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार रात तीसरी मंजिल पर चल रहे जुआ के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई के चार दिन बाद रविवार को होटल को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत सील कर दिया गया।
डीएसपी और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल पहुंचकर होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकाला और सीलिंग की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान होटल परिसर के बाहर भारी भीड़ जमा रही।
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर की रात करीब 1.30 बजे पुलिस की टीम ने बालाजी होटल में दबिश दी थी। तीसरी मंजिल पर जुआ खेलते हुए 18 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। मौके से 7 लाख 64 हजार रुपए नकद, 10 वाहन और 19 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।
पुलिस ने अब होटल को सील कर मामले में अगला कदम बढ़ा दिया है। हालांकि होटल संचालक अजय नायडू अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बालाजी होटल को सील किया गया है। आगे की जांच जारी है।
