Advertisement Carousel

जबलपुर से दर्दनाक हादसा – खुले सेप्टिक टैंक ने निगले दो मासूम भाई

Business concept.


जबलपुर। लापरवाही की एक घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया। गोहलपुर थाना क्षेत्र के मनमोहन नगर अस्पताल परिसर में खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, तभी झाड़ियों में गिरी गेंद उठाने के दौरान यह हादसा हो गया।


मृतक बच्चों की पहचान कान्हा विश्वकर्मा (10 वर्ष) और विनायक विश्वकर्मा (12 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों त्रिमूर्ति नगर गली नंबर-4 के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, खेलते-खेलते बॉल झाड़ियों में जा गिरी थी। दोनों भाई बॉल लाने के लिए झाड़ियों के पास पहुंचे, जहां झाड़ियों के नीचे खुला सेप्टिक टैंक था। बच्चे देखते ही देखते टैंक में समा गए और डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हाल ही में शुरू किए गए मनमोहन नगर सामुदायिक अस्पताल परिसर में खुले सेप्टिक टैंक को बिना ढक्कन के छोड़ देना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। इसी कारण दो मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी।


घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। गली में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि जिस अस्पताल के उद्घाटन पर प्रशासन ने वाहवाही बटोरी थी, उसी परिसर की लापरवाही अब दो घरों को उजाड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!