छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ — प्रधानमंत्री मोदी ने दी 14 हजार 300 करोड़ की सौगात
रायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को नवा रायपुर अटल नगर में भव्य छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री ने राज्य को 14 हजार 300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ ने 25 सालों में जो हासिल किया है, वह गर्व का विषय है, अब आने वाले 25 साल विकास की नई दिशा तय करेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव और कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहे।
खुली जीप में किया रोड शो, जनता ने लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारे
राज्योत्सव स्थल पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 600 मीटर तक खुली जीप में रोड शो किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे। रास्ते में हजारों लोगों ने फूल बरसाकर और नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
स्टॉलों का उद्घाटन कर किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री ने विभिन्न विभागों और योजनाओं के प्रदर्शनी स्टॉलों का उद्घाटन और निरीक्षण किया। इसके बाद मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया, वहीं रामनामी समाज के प्रतिनिधियों ने पारंपरिक मुकुट और गमछा भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को “मोदी की गारंटी” पर आधारित कॉफी टेबल बुक भी भेंट की।
सीएम विष्णुदेव साय बोले – मोदी की गारंटी मतलब वादा पूरा होने की गारंटी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि में प्रधानमंत्री का स्वागत है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 22 महीने में 18 लाख आवासों की स्वीकृति देकर अपनी गारंटी पूरी की है।
साय ने कहा कि “रेलवे बजट में 22 गुना वृद्धि हुई है, राज्य के विकास के हर क्षेत्र में डबल इंजन सरकार तेजी से काम कर रही है।”
पीएम मोदी ने रिमोट से किया परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट दबाकर 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया। इन योजनाओं में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, ऊर्जा और ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3.51 लाख घरों के गृह प्रवेश कराए और 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की अगली किश्त जारी की।
पीएम मोदी बोले – अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के स्वर्ण युग की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा —
“छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे हुए हैं। यह एक कालखंड का समापन है और नए युग की शुरुआत है। मैं देख रहा हूं आपकी हथेलियों में नए सपनों की रोशनी है। यह आने वाले 25 साल के सूर्योदय की किरणें हैं।”
प्रधानमंत्री ने लोगों से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने को कहा और कहा —
“आपकी हथेली में जो रोशनी है, वह छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की प्रतीक है।”
“हर मुख्यमंत्री का योगदान, विशेष धन्यवाद डॉ. रमन सिंह को”
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 साल की यात्रा में हर मुख्यमंत्री और सरकार का योगदान रहा है।
उन्होंने कहा —
“सबसे बड़ा धन्यवाद डॉ. रमन सिंह जी को जाता है, जिन्होंने राज्य को कठिन दौर में मजबूत नेतृत्व दिया। आज वे विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी मार्गदर्शन दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार विकास की गति को और तेज कर रही है।
बदल रहा छत्तीसगढ़ – अब औद्योगिक राज्य बनने की ओर
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ औद्योगिक राज्य के रूप में नई भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर अब डायरेक्ट फ्लाइट्स से कनेक्ट हो चुके हैं, जिससे उद्योग और निवेश को नई दिशा मिलेगी।
गरीबों के घरों में रोशनी, रसोई में गैस, गांवों में इंटरनेट
प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारी सरकार का उद्देश्य गरीबों का जीवन आसान बनाना है। आज हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है, और जहां कभी बिजली नहीं थी, वहां आज इंटरनेट भी है।”
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर हर घर तक पहुंचाया गया है, और अब पाइपलाइन के जरिए सस्ती गैस घर-घर पहुंचाने का संकल्प है।
नक्सल क्षेत्र में अब तिरंगा और उत्सव का माहौल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले जहां नक्सलवाद की छाया थी, अब वहां विकास की रौशनी फैल रही है।
“लाल झंडे की जगह अब तिरंगा शान से लहरा रहा है। बस्तर में अब डर नहीं, उत्सव का माहौल है — बस्तर ओलंपिक और पांडुम जैसे आयोजन विकास की नई पहचान हैं।”
युवा शक्ति पर भरोसा, मोदी की गारंटी दोहराई
प्रधानमंत्री ने कहा —
“यह समय छत्तीसगढ़ के नौजवानों का है। ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो हमारे युवा हासिल न कर सकें। मोदी की गारंटी है — हर कदम पर मैं आपके साथ हूं।”
कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने जनता का आभार जताया और कहा कि डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का यह रजत वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की विकास घोषणाओं और नई ऊर्जा के संदेश के साथ यादगार बन गया।
राज्य के लिए यह दिन न केवल उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि आने वाले “अगले 25 वर्षों के सुनहरे भविष्य” की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम भी साबित हुआ।
