दुर्ग। शहर में एक और हत्या की वारदात ने हड़कंप मचा दिया है। मोहन नगर थाना क्षेत्र के आमापारा वार्ड में पत्नी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान योगेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी तुषार ने कुछ दिन पहले योगेश की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। रविवार रात योगेश अपने परिवार के साथ घर पर खाना खा रहा था, तभी तुषार अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और घर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जैसे ही योगेश बाहर निकला, आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या की वजह पुरानी रंजिश सामने आई है।
गौरतलब है कि दुर्ग-भिलाई ट्विन सिटी में पिछले 42 दिनों में यह 13वीं हत्या है, जिससे लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर शहरवासी दहशत में हैं। लोग अब शहर को ‘क्राइम सिटी’ कहकर संबोधित करने लगे हैं।
