Advertisement Carousel

जेल से फरार शातिर चोर महेंद्र दीवान गिरफ्तार


दंतेवाड़ा। सिटी कोतवाली पुलिस, सायबर सेल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। चार अप्रैल 2025 को दंतेवाड़ा जिला जेल से दीवार फांदकर फरार हुए शातिर चोर महेंद्र दीवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के अनुसार, आरोपी महेंद्र दीवान लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। वह दंतेवाड़ा सहित आसपास के जिलों में चोरी की कई वारदातों में वांछित था।


एसपी गौरव राय के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत टीम ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया।


इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली पुलिस, सायबर सेल और डीआरजी के जवानों की अहम भूमिका रही।


एडिशनल एसपी आर.के. बर्मन ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!