अंबिकापुर। दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग में नाबालिग प्रेमी ने अपनी ही नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर शव को दफना दिया। घटना का खुलासा तीन माह बाद हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका संगीता रजक अंबिकापुर के पटपरिया में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात दिगम्बर ठाकुर नामक युवक से एक शादी समारोह में हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद के बाद दिगम्बर ने संगीता की हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को बतौली थाना क्षेत्र के चिरगा नाला के पास दफना दिया था। संगीता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने लगातार जांच के बाद सोमवार को आरोपी प्रेमी दिगम्बर ठाकुर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने प्रेमिका की हत्या की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से नरकंकाल बरामद किया।
मृतका संगीता रजक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंजानी की रहने वाली थी, जबकि आरोपी लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम ससोली का निवासी है।
पुलिस अब आरोपी से घटना के पीछे की पूरी कहानी और अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है।
