रायपुर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी खुशी को छत्तीसगढ़ में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
मनेंद्रगढ़ में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर जश्न मनाया। मंत्री जायसवाल ने समर्थकों के साथ ढोल-ताशों की धुन पर नाचते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया।
जश्न के दौरान उन्होंने मशहूर भोजपुरी गीत ‘रिंकिया के पापा’ पर भी ठुमके लगाए, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया और कहा कि बिहार का जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर जनता के भरोसे को दर्शाता है।
मनेंद्रगढ़ में पूरे दिन उत्साह, आतिशबाज़ी और मिठाई वितरण का दौर चलता रहा।
