बिलासपुर। तखतपुर में आयोजित भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथा वाचक बाबा आशुतोष चैतन्य महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बीते दिनों कथा मंच से समाज के लोगों को “गायों को काटने वाला” कहने के बाद मामला तेजी से बवाल में बदल गया था। इस बयान के विरोध में सतनामी समाज के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और आरोपी कथा वाचक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
बढ़ते तनाव को देखते हुए तखतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आशुतोष चैतन्य महाराज को हिरासत में लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बयान की वीडियो व शिकायतों के आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
मामले को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में संवेदनशील माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया है।
