Advertisement Carousel

हिड़मा के मारे जाने के अगले ही दिन दो राज्यों में तीन बड़ी कार्रवाई—14 टॉप नक्सली ढेर, 50 गिरफ्तार



एके-47, विस्फोटक, लाखों की नकदी बरामद—सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर के नक्सलियों की बड़ी लाइन तिरप


दंतेवाड़ा/जगदलपुर/विशाखापट्टनम।
देश के सबसे ख़ूँख़ार और मोस्टवांटेड माओवादी कमांडर हिड़मा (इनामी राशि: 1 करोड़ 80 लाख) के मारे जाने के अगले ही दिन नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ा और निर्णायक ऑपरेशन दर्ज किया गया। 19 नवंबर को आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग अभियानों में 14 से अधिक हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें कई शीर्ष रैंक के नेता और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं, जो नक्सल संगठन की रीढ़ माने जाते थे।


इसी के साथ दो दिनों के भीतर हिड़मा समेत 13 से ज्यादा टॉप लीडर मार गिराए गए और 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह नक्सल संगठन पर एक दशक में सबसे बड़ा प्रहार है।


आंध्र प्रदेश में बड़ा एनकाउंटर: AOZC का टॉप लीडर शंकर समेत 7 नक्सली मारे गए


18 नवंबर को हिड़मा के ढेर होने के ठीक 24 घंटे बाद 19 नवंबर की सुबह आंध्र प्रदेश के मरेडुमिल्ली के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई में 7 कट्टर नक्सली मारे गए, जिनमें शामिल हैं—
मेटुरी जोगा राव उर्फ शंकर
– आंध्र-ओडिशा बॉर्डर कमेटी का प्रमुख
– हथियार निर्माण, बम बनाने और तकनीकी ऑपरेशन का विशेषज्ञ
तीन महिला माओवादी
और DCM/ACM रैंक के अन्य नक्सली
मुठभेड़ के बाद तलाशी में सुरक्षा बलों को AK-47 राइफलें, 7.62 बोर की रायफलें, वायरलेस सेट और विस्फोटक सामग्री मिली।


हिड़मा की मौत के बाद भगदड़: 50 नक्सली गिरफ्तार, 25 लाख नकद जब्त


सूत्रों के अनुसार हिड़मा की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में सक्रिय कई नक्सली आंध्र प्रदेश के शहरी इलाकों की ओर भागने लगे। शहरों में छिपकर वे संगठन को फिर मजबूत करने की योजना बना रहे थे।
इसी सूचना पर आंध्र प्रदेश पुलिस ने पांच जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया।
कुल गिरफ्तार – 50 माओवादी
3 स्पेशल जोनल कमिटी सदस्य (SZCM):
लखमा
मदन्ना
सोढ़ी मनीला
5 डिवीजनल कमिटी सदस्य (DCM)
19 एरिया कमिटी सदस्य (ACM)
23 आम पार्टी सदस्य


ज्यादातर गिरफ्तार माओवादी छत्तीसगढ़ के:
बीजापुर – 28
सुकमा – 21
नारायणपुर – 1
बरामदगी
25 लाख रुपये नकद
1 AK-47, 2 रायफलें, 1 पिस्टल
बड़ी मात्रा में IED, डेटोनेटर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, कोडेड दस्तावेज
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “यह गिरफ्तारी नक्सलियों के पुनर्गठन की योजना को रोकने में निर्णायक साबित हुई है।”


बस्तर में बड़ा ऑपरेशन: 40 लाख इनामी टेक शंकर समेत 7 नक्सली ढेर
19 नवंबर की सुबह ही छत्तीसगढ़ के बस्तर के दक्षिणी इलाके में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। घेराबंदी कर की गई कार्रवाई में 40 लाख इनामी टेक शंकर सहित 7 नक्सली मारे गए।


मारे गए नक्सली—नाम व इनामी राशि
सुरेश उर्फ रमेश — SZCM — 40 लाख
ज्योति उर्फ सीतो — DVCM — 8 लाख
लोकेश उर्फ गणेश — 8 लाख
सैनु उर्फ वासु — 8 लाख
अनिता — 8 लाख
शम्मी — 8 लाख
टेक शंकर — 40 लाख
बरामद हथियार
दो AK-47
SLR, .303 रायफलें
हथगोले, पिट्ठू बैग, वायरलेस सेट, साहित्य
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, “ये सभी नक्सली लंबे समय से बस्तर के दक्षिणी जोन में सक्रिय थे और कई बड़ी वारदातों में शामिल थे।”


दो दिन में नक्सलियों को सबसे बड़ा नुकसान
18–19 नवंबर के दोनों दिनों के संयुक्त आंकड़े—
14 बड़े नक्सली ढेर
50 गिरफ्तार
8 से अधिक AK-47 और अन्य हथियार बरामद
भारी मात्रा में विस्फोटक
25 लाख नकद जब्त
सुरक्षा एजेंसियां इसे “ऐतिहासिक सफलता और नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार” बता रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!