2000 जवानों ने संभाली कमान, मुख्य मार्गों पर दिनभर जाम—कई स्कूल-कॉलेज बंद, सुरक्षा का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन
अंबिकापुर/सरगुजा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अंबिकापुर आगमन से पहले पूरा शहर सोमवार रात से ही हाई-अलर्ट मोड में नजर आया। जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास ने सरगुजा को मानो पूर्ण सुरक्षा घेरा में बदल दिया है। शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों से लेकर आयोजन स्थल तक सुरक्षा की कई परतें तैनात की गई हैं।
करीब 2000 सुरक्षा जवानों की तैनाती के साथ अंबिकापुर पहली बार इतना कड़ा सुरक्षा ज़ोन बना है।
पीजी कॉलेज मैदान में भव्य आयोजन, गांधी स्टेडियम में तैयार हुआ हाई-टेक हेलीपैड
राष्ट्रपति मुर्मू का हेलीकॉप्टर गांधी स्टेडियम में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से उनकी सुरक्षा में SPG, जिला पुलिस और इंटेलिजेंस टीमें लगेगीं।
मुख्य कार्यक्रम पीजी कॉलेज मैदान में होगा, जहाँ विशाल पंडाल, LED स्क्रीन, आधुनिक स्टेज और जनजातीय संस्कृति को दर्शाने वाले विशेष सजावटी सेट तैयार किए गए हैं।
कार्यक्रम को लेकर जनजातीय समाज में जबरदस्त उत्साह है।
शहर की रफ्तार थमी — कई मुख्य सड़कों पर जाम
राष्ट्रपति के रूट को क्लियर रखने के लिए पुलिस ने सोमवार रात से ही कई मार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया था।
सुबह होते-होते केवलारी रोड, जय स्टेडियम मार्ग, मेडिकल कॉलेज रोड, गांधी चौक, बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर एक के बाद एक जाम के हालात बने रहे।
अचानक बढ़ी सुरक्षा जांच और बैरिकेडिंग के कारण लोग घंटों फंसे रहे। कई एंबुलेंस व आवश्यक सेवाओं को पुलिस ने प्राथमिकता देकर निकाला।
स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, शहर का शैक्षणिक माहौल भी प्रभावित
सुरक्षा कारणों और रूट डायवर्जन को देखते हुए शहर के कई स्कूल-कॉलेजों ने आज छुट्टी घोषित कर दी।
कई संस्थानों ने समय में बदलाव किया, लेकिन रूट सीलिंग के चलते अधिकांश छात्रों को घर में ही रुकना पड़ा।
अभिभावकों ने राहत की सांस ली, जबकि सड़क पर निकलने वालों को सुरक्षा व्यवस्था की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ड्रोन से निगरानी, कोबरा-डॉग स्क्वॉड तैनात—अभूतपूर्व सुरक्षा कवच
शहर में सुरक्षा के लिए इस बार पुलिस ने ड्रोन मॉनिटरिंग शुरू की है।
संवेदनशील इलाकों में एंटी-सबोटाज टीम, स्नीफर डॉग स्क्वॉड, और बम डिस्पोज़ल यूनिट लगातार तैनात हैं।
होटलों, लॉज, स्टैंड और बाजारों में सघन चेकिंग जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा सुरक्षा ऑपरेशन है।
प्रशासन ने नागरिकों से की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएँ और पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान का पालन करें।
साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
