अस्मिता (6) और प्रिंशी (4) नहीं लौटी घर… बाड़ी के पीछे बने गड्ढे से मिली लाश — गांव में मातम
जांजगीर-चांपा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कनाई गांव में मंगलवार शाम दो मासूम बहनों की डूबने से मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के बाड़ी के पीछे पानी से भरे गड्ढे में गिरने के बाद दोनों की सांसें हमेशा के लिए थम गईं। परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मृत बच्चियों की पहचान —
अस्मिता दरवेश (6 वर्ष)
प्रिंशी दरवेश (4 वर्ष)
घटना के अनुसार दोनों बहनें घर के पिछवाड़े खेल रही थीं। देर तक नजर न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। कपड़े और चप्पल गड्ढे के पास मिले तो शक गहरा गया। ग्रामीणों की मदद से पानी भरे गड्ढे की तलाशी ली गई तो दोनों बच्चियों को बाहर निकाला गया।
चीख-पुकार के बीच परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया — रोते-बिलखते परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया।
गांववालों का कहना है कि बारिश के दौरान बना यह गड्ढा लंबे समय से पानी से भरा था और खतरा बने रहने के बावजूद इसे भरा या सुरक्षित नहीं किया गया था। हादसे ने लापरवाही और सुरक्षा नियमों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में आज चूल्हे तक नहीं जले — लोग दरवेश परिवार के घर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं, लेकिन टूटे परिवार को दिलासा देने के लिए शब्द भी कम पड़ रहे हैं।
