रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया है। भारत सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में नए पदस्थापना आदेश जारी किए हैं।
आईपीएस पुष्कर शर्मा इससे पहले रायपुर में वीआईपी सुरक्षा बटालियन में सेनानी के पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान वे वीवीआईपी/वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों में सुरक्षा संचालन के लिए जाने जाते रहे।
सूत्रों के अनुसार, जल्द ही वे NIA मुख्यालय में जॉइनिंग की औपचारिकताएं पूरी करेंगे। माना जा रहा है कि उच्च-स्तरीय जांच और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी में नियुक्ति से उनके कैरियर को नई दिशा मिलेगी।
सूत्र बताते हैं कि राज्य में उनकी कड़ी और रणनीतिक पुलिसिंग शैली के चलते कई महत्वपूर्ण सुरक्षा ऑपरेशनों में सफलता मिली थी।
