अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की अनूठी पहल
रायपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा आगामी रविवार 21 दिसंबर को विकलांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम परिषद की सहयोगी संस्थाओं कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।
परिचय सम्मेलन का आयोजन आशीर्वाद भवन, रायपुर में किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में विकलांग युवक-युवतियां एवं उनके अभिभावक शामिल होंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य विकलांग युवक-युवतियों को सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें सम्मानजनक जीवन और वैवाहिक अवसर उपलब्ध कराना है।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियाँ स्वयंसेवकों को सौंपी गई हैं तथा सभी तैयारियाँ लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन समिति ने सभी सहयोगी संस्थाओं, स्वयंसेवकों एवं आम नागरिकों से समय पर उपस्थित होकर इस सेवा कार्य को सफल बनाने की अपील की है।
यह सम्मेलन सामाजिक समरसता, सहयोग और संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण बनेगा।
