बलौदाबाजार-भटापारा।
छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य इन दिनों सिर्फ जंगल सफारी ही नहीं, बल्कि ठहरने और स्वादिष्ट भोजन की बेहतर सुविधाओं के कारण भी सैलानियों को खूब लुभा रहा है। यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

बारनवापारा में वन विभाग द्वारा संचालित रेस्ट हाउस और लॉज पर्यटकों को प्रकृति के बीच आरामदायक ठहराव का अनुभव दे रहे हैं। जंगल के बीच ठंडी हवा, हरियाली और शांति पर्यटकों के लिए यादगार पल बना रही है। वहीं, यहां मिलने वाला स्थानीय और पारंपरिक भोजन भी सैलानियों को खासा पसंद आ रहा है।
जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ, तेंदुआ, भालू, बाइसन, सांभर, नीलगाय और जंगली सुअर जैसे वन्यजीवों के दर्शन हो रहे हैं। सुबह और शाम की सफारी में जंगल की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ रोमांच का भी भरपूर अनुभव मिल रहा है।

वन विभाग के अनुसार, पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सफारी, ठहराव और खान-पान की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया गया है। राजधानी रायपुर के नजदीक होने के कारण बारनवापारा वीकेंड टूरिज्म का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।
प्रकृति, रोमांच, आरामदायक ठहराव और स्वादिष्ट भोजन—इन सबका एक साथ आनंद लेना हो तो बारनवापारा अभयारण्य सैलानियों के लिए बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है।

