Advertisement Carousel

CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 के टाइम टेबल में आंशिक बदलाव


रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के निर्धारित टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया है। बोर्ड द्वारा यह निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है।


संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित कुछ परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। कक्षा 10वीं के भाषा विषयों की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं की लीगल स्टडीज़ विषय की परीक्षा अब 10 अप्रैल 2026 को होगी।


CBSE ने स्पष्ट किया है कि इन विषयों को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने यह भी बताया है कि छात्रों के एडमिट कार्ड में संशोधित टाइम टेबल शामिल किया जाएगा।


बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा तिथियों में हुए बदलाव की जानकारी छात्रों एवं अभिभावकों तक समय पर पहुंचाएं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

error: Content is protected !!