रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कोटा स्थित राम दरबार के पीछे निर्माणाधीन शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। सुबह 8 बजे नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ पहुंचे मूणत ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
लगभग 4.65 करोड़ रुपये की लागत से 4786 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे कॉलेज भवन के निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल वर्क प्लान प्रस्तुत करने और मैनपावर बढ़ाने का निर्देश देते हुए तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया।
विधायक मूणत ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय के लगभग 500 छात्र संस्कृत कॉलेज के भवन में अध्ययन कर रहे हैं। लक्ष्य है कि अगस्त 2026 तक नया भवन पूर्ण कर लिया जाए, ताकि आगामी शिक्षा सत्र से रामनगर, गुढ़ियारी और कोटा क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।
नवीन महाविद्यालय भवन में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय की स्नातक कक्षाओं के साथ-साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर और जियोलॉजी की आधुनिक प्रयोगशालाएं, विशाल पुस्तकालय एवं बहुउद्देश्यीय सभागार की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इस महाविद्यालय की आधारशिला वर्ष 2018 में रखी गई थी। बाद के वर्षों में कार्य की गति प्रभावित हुई, जिसे पुनः विधायक बनने के बाद मूणत ने प्राथमिकता में लेते हुए 2024-25 के बजट में विशेष प्रावधान कराकर पुनर्जीवित किया।
इस दौरान विधायक राजेश मूणत ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कॉलेज का कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण किया जाए।
विधायक मूणत का निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा। वे कल सुबह 8 बजे नगर निगम अधिकारियों के साथ सरोना और रायपुरा क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
