Advertisement Carousel

पुराना टोल प्लाजा पर बड़ी कार्रवाई, उड़ीसा का अंतर्राज्यीय तस्कर सहित 4 गिरफ्तार


6.38 लाख की प्रतिबंधित सिरप व गांजा जब्त, पिकअप वाहन भी सीज


रायपुर।
रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना आरंग क्षेत्र के लखौली स्थित पुराने टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप और गांजा की तस्करी करते हुए उड़ीसा के एक अंतर्राज्यीय तस्कर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 किलो गांजा, 75 शीशी प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप और तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन (CG 04 ND 6040) जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 6 लाख 38 हजार रुपये आंकी गई है।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में सवार कुछ लोग महासमुंद से रायपुर की ओर नशीले पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद एसीसीयू और थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने पुराना टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में प्रतिबंधित सिरप और गांजा बरामद हुआ।


गिरफ्तार आरोपियों में डिलेश्वर मेहर (19 वर्ष) निवासी जिला बरगढ़, उड़ीसा शामिल है, जो अंतर्राज्यीय तस्करी में संलिप्त बताया जा रहा है। अन्य तीन आरोपी लेखू सिन्हा, निखिल सिन्हा और योगेश ध्रुव, रायपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे।


पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना आरंग में अपराध क्रमांक 08/26 के तहत धारा 21(सी) और 20बी एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!