Advertisement Carousel

संभागायुक्त की बड़ी कार्रवाई, गरियाबंद के डिप्टी कलेक्टर निलंबित


रायपुर, 16 जनवरी 2026। नियमों के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अश्लील प्रकृति के कार्यक्रम को अनुमति देने के मामले में संभागायुक्त महादेव कावरे ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला गरियाबंद में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम (रा.प्र.से.) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


यह कार्यक्रम 5 से 10 जनवरी 2026 के बीच ग्राम उरमाल, थाना देवभोग, तहसील अमलीपदर, विकासखंड मैनपुर में आयोजित किया गया था। सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में आपत्तिजनक गतिविधियों की जानकारी सामने आने के बाद जांच की गई।


जांच में अधिकारी का स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा रहेगा और वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!