Friday, March 21, 2025
अंबिकापुर एक पहल - सरगुजा के शिक्षाकर्मी रक्तदान कर बचाएंगे...

एक पहल – सरगुजा के शिक्षाकर्मी रक्तदान कर बचाएंगे अब लोगों की जान, “रक्त मित्र” की बनाई योजना

-

सरगुजा / शिक्षाकर्मी समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए अब रक्तदान के लिए भी संगठित होकर आगे आ रहे हैं।

यूं तो पहले भी उनके द्वारा समय-समय पर रक्तदान निजी तौर पर किया जाता रहा है लेकिन अब इसके लिए वे संगठन के माध्यम से आगे आये है। जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग पांडेय के अभिनव पहल पर ‘रक्त मित्र’ योजना को अमली-जामा पहनाने छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के सरगुजा इकाई ने योजना के प्रथम चरण में 1346 रक्तदाताओं की सूची बनाकर जिला पंचायत सीईओ को सौंपा है। ताकि किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ने पर संबंधित ब्लड ग्रुप के व्यक्ति से संपर्क किया जा सके और उसका जीवन बचाया जा सके। शिक्षाकर्मियों के इस कार्य की जिला पंचायत सीईओ द्वारा सराहा गया है और उन्होंने शिक्षाकर्मियों के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा है की शिक्षाकर्मी पढ़ाई के साथ-साथ जिस प्रकार अन्य कार्यों में सहयोग दे रहे हैं वह प्रशंसनीय है ।

IMG-20180311-WA0028

जिला पंचायत सीईओ की है रक्तदान की नायाब पहल

जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग पांडेय ने योजना के संबंध में बताया कि सक्षम लोगों को तो आवश्यकता पड़ने पर रक्त अपेक्षाकृत आसानी से उपलब्ध हो जाता है किंतु गरीब और कमजोर सामाजिक स्तर वाले लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसी लिए ‘रक्त मित्र ‘ योजना जिले में प्रारम्भ करने की पहल है। ब्लड डायरेक्टरी में जिला स्तर, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर रक्त मित्र स्वयंसेवक चिन्हांकित रहेंगे जो समन्वय का कार्य करेंगे। डायरेक्टरी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विमोचित कराने की योजना है। आपातकालीन परिस्थितियों मे ये स्वयंसेवक समन्वय कर डायरेक्टरी की मदद से रक्तदाता की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

सीईओ के द्वारा सभी संघो से एवं स्वयंसेवियों से आगे बढ़कर इस योजना को सफल बनाने के आह्वान पर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सरगुज़ा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा जिला पंचायत सीईओ को 1346 रक्त मित्रों की सूची सौंपी गई । गौरतलब यह है कि सरगुज़ा में शिक्षाकर्मियों के ब्लड डायरेक्टरी बनाने का कार्य CGPNNSS सरगुज़ा द्वारा पूर्व में ही प्रारम्भ कर दिया गया था। अब इस कार्यक्रम को वृहद् स्वरुप देते हुए जिला पंचायत सीईओ अनुराग पांडेय के आह्वान पर सरगुज़ा के समस्त शिक्षाकर्मी संगठनों को साथ लेकर रक्त मित्र योजना बनाकर इसे कार्यरूप में परिणित करने संघ ने दायित्वभार लेकर 1346 रक्त दाताओं को सूचीबद्ध किया है। इस के अंतर्गत

मैनपाट – 333

लखनपुर -152

सीतापुर -320

लुंड्रा -305

अम्बिकापुर – 236

कुल 1346 शिक्षाकर्मी रक्तदाताओं की सूची जिला पंचायत सीईओ को सौंपी गई है । जिला पंचायत सीईओ अनुराग पांडेय के अभिनव पहल और निर्देशन में जिले के सभी शिक्षक संघो के साथ छत्तीसगढ़ पं न नि शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह, हृषिकेश उपाध्याय, भरत सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, सहित अरविन्द सिंह, मुकेश मुदलियार, अमित सिंह, कमलेश सिंह, कजेश घोष, नाज़िम खान, रणवीर सिंह चौहान, सुशील मिश्रा, जवाहर खलखो, प्रशांत चतुर्वेदी, रमेश यागयिक, रामबिहारी गुप्ता, अमित सोनी, राजेश गुप्ता, लखन राजवाड़े, करन यादव, राकेश पांडेय, राकेश दुबे, करण जोगी, विनीता सिंह, नीतू सिंह, पूनम मंडावी, अजय मिश्रा, सौभिक दास गुप्ता, संजय अम्बष्ठ, अनिल तिग्गा, रोहिताश शर्मा, लव गुप्ता, उपेंद्र यादव, नरेश पांडेय, राजेश मिंज, दीपक प्रधान, समेत अन्य जुड़कर कार्य कर रहे हैं।

Latest news

14 महिला माओवादी समेत 26 ढेर, डीआरजी जवान शहीद, हुई शिनाख्त

बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ बीजापुर, 21 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार: 30 ढेर, विकास की नई राह खुली – विजय शर्मा

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: 30 नक्सली ढेर, गारपा में 25 साल बाद फिर लगा बाजार

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर ने की लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 20 मार्च – रायपुर पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले...

छत्तीसगढ़ में बाघों की घटती संख्या पर सांसद बृजमोहन चिंतित, टाइगर रिजर्व विस्तार की मांग

बाघ सहित वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाए...
- Advertisement -

शाहरुख खान और बड़ी कंपनियों के खिलाफ रायपुर सिविल कोर्ट में मामला दर्ज

रायपुर, छत्तीसगढ़ – अभिनेता शाहरुख खान और कई नामी कंपनियों के खिलाफ रायपुर...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!