Advertisement Carousel

ठगी का मामला, रांची से हुआ आरोपी गिरफ्तार

कोरिया / किराना दुकान में सामान देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रांची के रहने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

सीएसपी कर्ण कुमार उके ने बताया कि डोमनहिल के रहने वाले राजकुमार सिंह को नंदलाल एंड कंपनी की ओर से किराना के सामान की स्टेट डिस्ट्रीब्यूशनशिप देने का प्रपोजल देकर खाते में 16 लाख 54 हजार रुपये जमा कराए गए। कंपनी की ओर से 16 लाख 54 हजार रुपये का किराना का सामान भेजने का सौदा किया गया। कंपनी की ओर से तय किए गए समय पर जब राजकुमार को सामान नहीं मिला तो उसने रांची जाकर कंपनी के डायरेक्टर से मुलाकात की। इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर ने उससे कहा कि सामान के एवज में रकम उसे मिल गई है और जल्द ही वो सामान भिजवा देगा। कई दिन इंतजार करने के बाद भी जब सामान नहीं मिला तो राजकुमार को यह समझने में देर नहीं लगी की वो ठगी का शिकार हो गया। मामला समझ में आने के बाद राजकुमार ने थाने में शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने तलाश कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

error: Content is protected !!