बलरामपुर-रामानुजगंज से सुनिल ठाकुर…
मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों व युवाओं ने अपने माता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और उनके महिमा का बखान किया। वहीं बाहर रहने वाले लोगों ने फोन कर माताओं का हालचाल लिया। इस अवसर पर कई जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और माता के कार्यों और उनके प्यार की सराहना की गई।
इस अवसर पर जिले में कयी जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। मातृ दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस व एन एस यु आई की पूरी टीम द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर सम्मान किया। इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती महिलाओं की आँखे छलछला आई और युवा कांग्रेस व एन एस यु आई की पूरी टीम को आशीर्वचन दिया।
इस मौके पर मुख्यरूप से विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस नीरज गुप्ता, एन एस यु आई विधानसभा संयोजक नजीम रजा, पंच अमानत अली, आज़म, जुफू, गोविन्दा सिंह, ज्याउल, गुलाब ताज सहित अन्य बहुत सारे काग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित थें।
इस मौके पर विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस नीरज गुप्ता ने अस्पताल में कार्यरत नर्स, महिला कर्मियों का सम्मान किया और कहा कि माता का इस जगत में बड़ा स्थान है। चाहे जिस स्थिति में हो, माता कभी अपने पुत्र से नाराज नहीं हो सकती। वहीं एन एस यु आई विधानसभा संयोजक नजीम रजा ने कहा कि आदमी हर ॠण से मुक्ति पा सकता है लेकिन मातृ ॠण से मुक्ति नहीं पा सकता।