Advertisement Carousel

अपने अपमान से क्षुब्ध प्लंबर ने पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद / पिछले 30-31 मई की दरमियानी रात जिले के पिथौरा से पाँच किलोमीटर दूर किशनपुर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत उसके पूरे परिवार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हत्याकांड की वजह लूट और अपमान से क्षुब्धता थी।

आपको बता दे कि इस हत्याकांड की जाँच में पूरी ताक़त से जुटी पुलिस को आरोपी तक पहुँचने में सफलता तब मिली है जबकि मृतक परिवार के घर से ग़ायब मोबाईल आरोपी ने सिम बदल कर चालू कर दिए। पुलिस ने आरोपी के घर जामा तलाशी के दौरान मोबाईल के साथ साथ मृतका के गहने, नक़दी रक़म, और हत्या में प्रयुक्त हथियार और योगमाया के घर के सीसीटीव्ही की एलईडी के साथ ख़ून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।

आरोपी युवक धर्मेंद्र बरिहा किशनपुर का ही निवासी है और वह मृतक परिवार के पूरे घर से परिचित था। आरोपी युवक ने मृतक परिवार के घर पर पाईप फिटिंग किया था और गैरेज भी बनाया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि, हिसाब को लेकर उसका विवाद योगमाया के पति चेतन साहू से हुआ था और यह विवाद सार्वजनिक रुप से उसे अपमानित करते हुए भी हुआ था। घटना रात करीब ढाई बजे आरोपी ने तब अंजाम दिया जबकि वह छत के ज़रिए घर में घुसा, आरोपी हत्या की नियत से ही घर में घुसा था उसने चापड़ नाले वाले रास्ते से पहले ही घर के भीतर रख दिया था। धर्मेंद्र जब भीतर पहुँचा तो योगमाया का पति जाग रहा था। दोनों के बीच धक्का मुक्की और शोरगुल हुआ। धर्मेंद्र ने सबसे पहले उसे मारा, शोर सुनकर जागी और पहुँची योगमाया जब चीख़ने लगी तब उसे मारा और उसके बाद दोनों बच्चों को भी चापड़ से मार दिया। बेरहमी की हद पार कर चुके आरोपी धर्मेंद्र ने चापड़ से गला रेत कर सभी को मार डाला।

error: Content is protected !!